नगर पंचायत मांधाता बाजार में जय मकरंद शॉपिंग मॉल का हुआ भव्य उद्घाटन मांधाता क्षेत्र के लोगों को सस्ते दामों पर मिलेंगे अच्छे सामान महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर प्रकांड विद्वान शंभू नाथ मिश्रा के द्वारा जय मकरंद शॉपिंग मॉल के संस्थापक स्वपनिल सिंह की देखरेख में उक्त संस्थान का संचालन किया जाएगा।

मांधाता क्षेत्र के विभिन्न गांव की राम से आने वाले संभ्रांत जनों की सेवा के लिए शॉपिंग मॉल की स्थापना की गई है। उद्घाटन के अवसर पर जय मकरंद शॉपिंग मॉल परिवार के डा जगदीश सिंह मुन्ना सिंह सर्व प्रिय सोमवंशी धनतरी चौहान यादुवेंद्र प्रताप सिंह कर्म प्रिय सोमवंशी समय भारी संख्या में क्षेत्रवासी सम्मानित ग्राहकों में महिला पुरुष उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा