जानलेवा साबित हो रही सड़क निर्माण के लिए डाली गई गिट्टी

5612

मौदहा (हमीरपुर )कस्बे के भीड़ भाड़ वाले चौराहा नेशनल चौराहा से इंगोहटा तिराहा को जोड़ने वाली सड़क को चौड़ीकरण के नाम पर ठेकेदार द्वारा खोदकर गिट्टी तो डाल दी गई पर उसमे तीन माह बीत जाने के बाद भी काम बन्द रहने से आने जाने वालो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है


कस्बे के समाजसेवियो जगदीश व्यास ने मंगलवार को दिए शिकायती पत्र में बताया कि नेशनल चौराहा से इंगोहटा तिराहा तक़ सड़क चौड़ीकरण होनी थीं ठेकेदार ने सड़क खोद कर डाल दी है और उसमे गिट्टी भी डाल दिया है


अब इस सड़क पर दो इंटरकालेज एक गेस्ट हाउस, एक गोसेवाधाम आश्रम है और इतना ही नहीं ग्राम, अरतरा, तिलसरस, सहित आधादर्जन गांवो को यह सड़क जोड़ती है सड़क पर गिट्टी पड़ी होने के कारण यहाँ से बाजार हॉट करने वाले स्कूल आने जाने वाले विद्यार्थीयो व राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है 

समाज सेवी जय प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि इस संबंध में ठेकेदार को कई बार कहा गया है कि अब विद्यालय खुलने वाले है विद्यार्थी साइकिल व बाइक से आते जाते है जो रास्ता खराब होने से जो आय दिन गिरकर चुटहल होंगे l
उपजिलाधिकारी राजकुमार गुप्ता ने कहा कि संबंधित विभाग को पत्र लिखकर जल्द ही कार्यपूर्ण कराया जाएगा l

5.6K views
Click