वाराणसी: रोहनिया- (17/02/201) ग्रामीण क्षेत्र के बालिकाओं में भी अनेक प्रतिभाएं छिपी रहती हैं।बस उन्हें जागृत करने की जरूरत रहती है।मिर्जामुराद निवासी बीएचयू में पढ़ने वाली शैलेन्द्र सिंह ‘पिन्टू’ की बेटी जान्हवी सिंह ने 28 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्थान प्राप्त किया।बीएचयू में कमांडिंग आफिसर द्वारा उसके कंधे पर रैंक लगाया गया।रैंक लगते ही अब वह एनसीसी कैडेट से अंडर आफिसर हो गई।क्वार्टर गार्ड में बढ़िया प्रदर्शन पर मेडल भी मिला।इतना ही नही बीते 20 नवंबर को विश्व बाल दिवस पर मिशन शक्ति के तहत जान्हवी सिंह को एक दिन के लिए मिर्जामुराद थाना का थानाप्रभारी (एसएचओ) भी बनाया गया था।थानाप्रभारी के कार्य की उसने सफल भूमिका निभाई।थानाप्रभारी निरीक्षक सुनीलदत्त दुबे द्वारा जान्हवी को सम्मानित किया गया था।कोरोना काल में कोरोना से बचने हेतु ग्रामीणों को लगातार जागरूक भी करती रही।प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश को साकार कर रही गांव की इस बेटी की उपलब्धि पर ग्रामीणों ने हर्ष जताया।
धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी
जान्हवी सिंह को एनसीसी में मिला रैंक व मेडल
547 views
Click