रायबरेली
लॉकडाउन तीन को लेकर अगर किसी चीज की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वो है शराब. सोशल मीडिया पर लोग एक दूसरे से पूछ रहे हैं कि 4 मई से उनके इलाके में शराब मिलेगी या नहीं. यह खबर हमने इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए तैयार की है.
आपको बताते चले आज से रेड,ऑरेंज,ग्रीन ज़ोन में शराब की दुकान खोलने का आदेश जारी किया है लेकिन साथ ही ये भी सख्त निर्देश दिए है कि जिन स्थानों को हॉट स्पॉट की श्रेणी में रखा गया हैं वहां कतई दुकानों को खोलने की अनुमति नही दी गई हैं जिसके क्रम में रायबरेली जिला जो रेड जोन में आता हैं आज जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों के साथ घण्टो बैठक करने के बाद ये निर्णय लिया गया कि सभी सोशल डिस्टनसिंग का कड़ाई से पालन करवाएंगे व जो भी शराब के दुकानदार हैं वे ग्लफ़स,मास्क, सेनिटाइजर के साथ मौजूद रहेंगे वही दुकानों पर एक बार मे 1 व्यक्ति से ज्यादा लोग नही मौजूद रहेंगे वही जिम्मेदार अधिकारियों को ये भी निर्देशित किया गया हैं की वे सभी अपने क्षेत्रों में भृमनशील रहेंगे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट