झाँसी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षक

902

कंटेन्मेंट ज़ोन में लाकडाउन का उल्लंघन करने पर सम्पति जब्त होगी ।

●बेमतलब घूमने वालो की 1000 दो पहिया वाहनों का करवाया चालान ।

●दुकानदार मास्क पहने,साथ ही पैकिजिंग करके सामान बेचे,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे ।

●आपके घर के आसपास केस बढ़ रहे है अतः सतर्क रहें,सुरक्षित रहे लापरवाही से बचे ।

झाँसी —आज जिलाधिकारी श्री आन्द्रा वामसी ने झांसी शहर के बफरजोन में आने वाले कंटेनमेंट जोन/ हॉटस्पॉट का पैदल भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया तथा लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जाना सुनिश्चित किया। उन्होंने दल बल के साथ पैदल भ्रमण करते हुए कंटेनमेंट जोन में अनावश्यक/ बेमतलब गाड़ियों से घूमने वालों को रोक उनकी चाबी जमा करते हुए वाहनों को सीज़ करने की कार्यवाही व चालान काटे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बार-बार कहने के बाद भी यदि लॉकडाउन का उल्लंघन किया जाता है तो संपत्ति जब्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी। पैदल चलते हुए जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि घर में रहें स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें।

विभिन्न कंटेनमेंट जोन/हाट स्पाट एरिया में पैदल भ्रमण करते हुए उन्होंने लोगों को सतर्कता बरतने व लापरवाही से बचने की अपील करते हुए कहा कि शहर में कॉविड-19 की जांच के बाद केसों की संख्या बढ़ रही है। अतः आप सभी सतर्क रहें घरों से बिल्कुल बाहर ना निकले, यदि अत्याधिक आवश्यकता है तो पूरी सुरक्षा के साथ घर से निकले। उन्होंने मोहल्लों में जाकर लोगों को गली में भी ना आने का सुझाव दिया और कहा कि घर में रहे ताकि आप व आपका परिवार सुरक्षित रहे।

जिलाधिकारी श्री आन्द्रा वामसी ने दल बल के साथ पंचकुइयां चौराहा, सराफा बाजार, गांधीगर टपरा, बड़ा बाजार, सुभाष गंज,तालपुरा,ओरछा गेट, छनियापुरा, कसाई मंडी क्षेत्र का पैदल भ्रमण किया तथा लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के निर्देश दिए।

उन्होंने मरकजी मस्जिद, इलाइट चौराहा व स्टेशन रोड पर भी पैदल भ्रमण किया तथा दुकानदारों को मास्क लगाकर पैकेजिंग कर सामान बेचे जाने के निर्देश दिए।

पैदल भ्रमण में एसपी सिटी श्री राहुल श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट श्री सलिल पटेल, सीओ सिटी श्री संग्राम सिंह सहित क्षेत्र के थानाध्यक्ष व पुलिस बल उपस्थित रहा।

902 views
Click