झाँसी पुलिस ने चोरी के मोबाइल, जेवरात सहित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

24

सीपरी बाजार पुलिस को मिली बड़ी सफलता

झांसी— सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मसीहागंज और लहर गिर्द में लगातार हो रही चोरियों के मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने गिरोह का पता लगाने के लिए क्षेत्राधिकारी नगर संग्राम सिंह के नेतृत्व में टीमों का गठन किया, इन टीमों ने जांच पड़ताल में पता किया कि शहर में चोरों का एक गैंग होटलों में रुककर घरों में चोरियां कर रहा है चोरों का पता लगाते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना सीपरी बाजार देवेंद्र सिंह के साथ उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह व उप निरीक्षक सुबोध सिंह पुलिस बल के साथ शंकर जी के मंदिर के पास मनोरंजन ग्रह के बरामदे पर पहुंचे जहां बैठे दो व्यक्तियों पंकज राय कुमार और रिषभ अहिरवार को हिरासत में लिया गया।

जिनके कब्जे से चोरी के मोबाइल व जेवरात बरामद किए गए अभियुक्तों से गहन पूछताछ पर अन्य अभियुक्त दीपक यादव, अखंड प्रताप और श्याम सोनी का पता चला। चोरी किए गए मोबाइलों को बेचने का जिम्मा दीपक यादव और अखंड प्रताप के पास रहता था, अभियुक्तगण जेवरात को मसीहागंज में स्थित नाथ की कोठी के पास स्थित आभा ज्वेलर्स पर श्याम सोनी नामक व्यक्ति को बेचते थे। इन पांचों अभियुक्तों के कब्जे से 9 मोबाइल फोन और जेवरात बरामद किए गए हैं बरामद माल के संबंध में थाना सीपरी बाजार में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पंकज रायकवार एक शातिर अपराधी है जिसका लंबा आपराधिक इतिहास है इस पर लगभग 15 मामले दर्ज हैं वहीं दूसरे अभियुक्त रिषभ अहिरवार पर लगभग 8 मामले दर्ज हैं।

Sudhir Kumar Trivedi

Click