झाँसी में 24 घण्टे में आये कोरोना के 102 नए मामले

1438

झाँसी —झाँसी में कोरोना का कहर है कि थमने का नाम ही नही ले रहा है 24 घण्टो में आये कोरोना के 102 नए मामले सामने आए है झाँसी में कोरोना मरीजो की संख्या 1094 हो गई है झाँसी में कोरोना से अब तक 45 लोगो की मौत हो चुकी है साथ ही 353 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। झाँसी में एक्टिव कैसो की संख्या 696 है कोरोना जाँच के लिए 985 सैम्पल गए थे जिनमे कोरोना के 102 नए मामले सामने आए है जो कैंटोनमेंट जोन के है ।

1.4K views
Click