डलमऊ रायबरेली – डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के सराय दिलावर बुराई बाग के पास रायबरेली से आ रहा है एक टेंपो पलट गया जिसमें बैठी महिला व टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया घायलों को राहगीरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ में पहुंचा जहां पर हालत गंभीर होने पर डॉक्टर प्राथमिक उपचार कर उन्हें रायबरेली रेफर कर दिया।
बताते चलें कि रायबरेली से डलमऊ आ रहा टेंपो अचानक सराय दिलावर के पास पलट गया जिस पर बैठी महिला प्रेम कुमारी अपनी बबलू कुमार निवासी सराय दिलावर व टेंपो चालक शाकिर अली पुत्र हाफिज अली निवासी नरसवाँ गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को रहःगीरों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां पर घायलों की हालत नाजुक होने की वजह से चिकित्सक ने उन्हें रायबरेली रेफर कर दिया।
अस्पताल में नहीं थी लाइट की व्यवस्था अंधेरे में हो रहा था इलाज।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ में लाइट की अवस्था के कारण घायल मरीजों का अंधेरे में ही इलाज किया जा रहा था जिससे घायलोन के परिजन अस्पताल की व्यवस्था को देखकर काफी नाराज हो रहे थे।
रिपोर्ट – विमल मौर्य
टेंपो पलटने से दो गंभीर रूप से घायल
1.9K views
Click