टेलीमेडिसिन से 3474 मरीजों को फोन पर निःशुल्क परामर्श

10

रायबरेली
कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जनमानस को सामान्य बीमारियों के सम्बन्ध में जानकारी दिये जाने/आवश्यक परामर्श उपलब्ध कराये जाने हेतु जनहित/जन सामान्य की सुविधा हेतु पूर्व में 27 राजकीय/निजी विशेषज्ञ चिकित्सकों से फोन पर मरीजों को निःशुल्क परामर्श देने के लिए जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये थे। जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित टेलीमेडिसिन से जुड़े 50 चिकित्सकों द्वारा अब तक कुल 3474 मरीजों को फोन पर निःशुल्क परामर्श देकर लाभान्वित किया जा चुका है। इस आपात कालीन स्थिति में बीमार व्यक्तियों को अधिक से अधिक चिकित्सकीय सुविधा प्रदान किये जाने के क्रम में 24 राजकीय/निजी विशेषज्ञ चिकित्सकों को और जोड़ते हुये निर्देशित किया गया है कि वह अपने नाम के सम्मुख अंकित समयावधि में उनके दिये गये मोबाइल नम्बर पर किसी मरीज द्वारा अपनी बीमारी के सम्बन्ध में परामर्श लेने हेतु कॉल किया जाता है तो वह जहॉ भी उपस्थित हों वहीं से सम्बन्धित मरीज को निःशुल्क आवश्यक परामर्श देना सुनिश्चित करेंगे। चिकित्सकों द्वारा सामान्य बिमारियों के सम्बन्ध में जानकारियां दी जा रही है।
यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार शर्मा द्वारा दी गई है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Anuj Maurya

Click