रायबरेली -रायबरेली के लालगंज में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान लालगंज कस्बे के घोसियाना मोहल्ला निवासी मनीष सोनी पुत्र उदय नारायण सोनी के रूप में हुई जो बीती देर शाम बाइक से लालगंज की तरफ आ रहा था तभी सुल्तानपुर जाला के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मनीष की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लालगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया बाकी शिकायती पत्र मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
अनुज मौर्य रिपोर्ट


