ट्रेन का इंजन हुआ डिरेल,बड़ी दुर्घटना टली 

3759

रायबरेली-लालगंज रेलवे स्टेशन से आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना की ओर जा रहा एक इंजन उस समय पटरी से उतर गया, जब वह कारखाना परिसर में रेल डिब्बों की रैक लेने के लिए रवाना हुआ था। घटना चक पंचम गांव के सामने हुई, जहां इंजन का अगला पहिया अचानक पटरी से नीचे आ गया।
संयोग यह रहा कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और न ही किसी प्रकार की जनहानि की सूचना है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे तथा आरेडिका (आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना) के अधिकारी मौके पर पहुंचे। तकनीकी कर्मचारियों को लगाकर इंजन के पहिए को पुनः पटरी पर चढ़ाने का प्रयास शुरू किया गया।
घटनास्थल पर लकड़ी के बड़े टुकड़े पहियों के नीचे रखकर इंजन को पीछे की ओर खिसकाने की कोशिशें की जाती रहीं। कई घंटे तक लगातार प्रयास जारी रहे, लेकिन काफी मशक्कत के बावजूद इंजन का पहिया पटरी पर नहीं चढ़ पाया। इस दौरान रेलवे लाइन और कारखाना मार्ग पर गतिविधियां प्रभावित रहीं, जबकि अधिकारी तकनीकी समाधान में जुटे रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

3.8K views
Click