ट्रैफिक पुलिस का एक्शन मोड … गाड़ियों पर लगी काली फिल्म व विधायक पास लगा कर चल रहे गाड़ियों पर करी बड़ी कार्यवाही

118228

RAEBARELI –रायबरेली पुलिस का एक्शन… गाड़ियों पर लगी काली फिल्म व विधायक पास उतारवाया, दोषियों के वाहनों पका जुर्माना ठोका
रायबरेली में भौकाल दिखाने वाले युवकों की लग्जरी गाड़ियों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. ब्लैक फिल्म, हूटर और खुले गेट के साथ स्टाइल मार रहे युवकों की गाड़ियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. जिसमे ट्रैफिक पुलिस ने 47 गाड़ियों की काली फिल्म हटाई और एक दर्जन वाहनों से विधानसभा पास उतरवाया वही ट्रैफिक इंस्पेक्टर इंद्रपाल सिंह ने सांप चेतावनी देते हुए बताया कि अगर वाहन स्वामी ने दोबारा उल्लंघन किया तो उन गाड़ीयों को सीज करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी..

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में नवयुवकों के ‘भौकाल’ के शौक पर अब पुलिस ने लगाम कस दी है. लग्जरी गाड़ियों पर काली फिल्म, हूटर, विधानसभा पास और ऊधम मचाते युवाओं की हरकतों से तंग आकर पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. शहर में बढ़ते ट्रैफिक नियम उल्लंघन और शोरगुल पर एसपी के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चलाया, जिसमें अब तक 47 गाड़ियों से काली फिल्म हटाई गई व एक दर्जन फर्जी विधानसभा पास लगे वाहनों से विधानसभा पास को उतरवाया गया.. वहीं कुछ वहां वाहन स्वामियों ने वाहनों से काली फिल्म और विधानसभा पास उतरवाने को लेकर बहस बाज़ी भी करी लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने किसी की एक न सुनी और जो भी दोषी थे उन पर कार्रवाई करी .

अनुज मौर्य रिपोर्ट

118.2K views
Click