डलमऊ में मानक से अधिक गहराई तक हो रहा खनन ग्रामीणों ने की शिकायत

1881

एक्सपरसवे के लिए हो रहा है खनन

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ क्षेत्र में इस समय एक्सप्रेसवे में मिट्टी सप्लाई के लिए ठेकेदारों द्वारा मानक से अधिक गहराई तक खुदाई की जा रही है जिसको लेकर कई बार ग्रामीणों ने शिकायत भी की तथा कई बार मीडिया कर्मियों द्वारा खबर भी लगाई गयी लेकिन स्थानीय प्रसासनिक अधिकारियों द्वारा ठीक से संज्ञान नही लिया गया इसी क्रम में क्षेत्र के गांव में खेतों के बगल में मिट्टी खनन कर गहरा गड्ढा कर देने से खेतों में आने-जाने में हो रही समस्याओं को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीम डलमऊ को शिकायती पत्र देकर उठित कार्रवाई किए जाने की मांग की है बतातें चलें कि डलमऊ तहसील क्षेत्र के आफताब नगर के ग्रामीणों ने बुधवार को तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी डलमऊ रजति राम गुप्ता को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दिनेश पुत्र सूर्यपाल यादव निवासी आफताब नगर एवं मोहनलाल पुत्र विश्वनाथ साहू निवासी पूरे धानू मजरे मखदुमपुर ने उनके खेतों के पास लगभग 24 फुट रातों रात मिट्टी खनन करवा लिया है।

जिससे हम सभी को खेतों में आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है गांव निवासी ग्रामीण पंकज,गुड़िया, कृष्णावती,राजवती, रनबहादुर, फूलमती, मनीष, गणेश, श्याम दुलारी, तेज बहादुर, दिलीप,अंकुल, श्रीपाल,ललित,शिवदेवी,पूजा, राजवती सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि दिनेश एवं सोहनलाल ने रातों-रात अवैध रूप से मिट्टी खनन करवा कर गंगा एक्सप्रेसवे को बेचा जा रहा है। ग्रामीणों ने एसडीएम से आरोपियों के विरुद्ध जांच करा कर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस संबंध में उप जिला अधिकारी डलमऊ राजति राम गुप्ता ने बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है लेखपाल को जांच के लिए भेजा गया है यदि मिट्टी खनन अवैध रूप से किया गया है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

1.9K views
Click