डीएम के निरीक्षण को लेकर डलमऊ प्रशासन सतर्क

2280

डलमऊ, रायबरेली। जिलाधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर का पहला दौरा 18 अक्टूबर को डलमऊ तहसील का है जिसमे डलमऊ तहसील व ब्लॉक का निरीक्षण किया जाना है डीएम के निरीक्षण को लेकर डलमऊ प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है।

जिलाधिकारी के निरीक्षण में किसी भी प्रकार की कमी न हो इसके लिए डलमऊ प्रशासन द्वारा साफ सफाई व ब्लॉक डलमऊ में पेड़ों की छटाई आदि के रूप में पिछले दो-तीन दिनों से कार्य किया जा रहा है।

डलमऊ प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी दिन-रात जिलाधिकारी के निरीक्षण को लेकर गंभीरता लेते हुए ताबड़तोड़ कार्य निपटाए जा रहे हैं जिससे डीएम साहिबा को डलमऊ में किसी प्रकार की कमी ना दिखाई दे एव डलमऊ के प्रति अच्छा सन्देस जाए।

  • विमल मोर्य
2.3K views
Click