तहसीलदार के डिजिटल साइन वैधता समाप्त, नहीं बन पा रहे आय-जाति निवास

6525

डलमऊ रायबरेली – तहसीलदार डलमऊ का डिजिटल साइन वैधता पिछले लगभग एक सप्ताह से अधिक दिनों से समाप्त हो जाने के कारण आय जाति तथा अन्य प्रकार के डिजिटल हस्ताक्षर से जारी प्रमाण पत्र के जारी ना होने से छात्र छात्राओं के साथ अन्य जरूरतमंदों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से करने के बावजूद समस्या के निराकरण के लिए अधिकारियों द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है
तहसील क्षेत्र के कुसुम शिव करण स्वाति कल्पना गंगा विशन राकेश कुमार आदि ने बताया कि पिछले लगभग 1 सप्ताह से क्षेत्रीय लेखपाल की जांच रिपोर्ट आय और जाति प्रमाण पत्र में लगने के बावजूद भी तहसीलदार के डिजिटल साइन उपलब्ध ना होने के कारण जारी नहीं हो पा रहे हैं जिससे छात्रवृत्ति और अन्य विभिन्न प्रकार के आवेदनों करने में भारी समस्या उत्पन्न हो रही है इसकी शिकायत राजस्व विभाग के उच्च अधिकारियों से करने के बावजूद भी अधिकारियों द्वारा मामले को ठंडे बस्ते में डालते हुए नजरअंदाज किया जा रहा है वही लोगों ने बताया कि तहसीलदार डलमऊ द्वारा महीनों से पढ़े दाखिल खारिज आदि कार्यों में हीला हवाली करने के क्रम में भारी समस्या का सामना करना वही उपजिलाधिकारी डलमऊ अंशिका दीक्षित ने बताया कि तहसीलदार डलमऊ के डिजिटल साइन की वैधता समाप्त हो चुकी है और नया डिजिटल साइन जारी कराने के लिए कुछ उपलब्ध ना होने के कारण नया डिजिटल साइन जारी नहीं हो पा रहा है और शीघ्र ही अभिलेख उपलब्ध कराते हुए नया डिजिटल साइन बनवाया जाएगा तथा सभी शिकायत करता को शीघ्र ही समस्या का निराकरण कराने का आश्वासन दिया गया है ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

6.5K views
Click