तीर्थराज टाइम्स के पत्रकार की सूचना पर रक्तदान संस्थान ने प्रदान करवाया मरीज को रक्त

8331

रक्तदान संस्थान ने प्रतापगढ़ व प्रयागराज में कुल तीन मरीजों को प्रदान करवाया नि:शुल्क रक्त

रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा

प्रतापगढ़ । आज रक्तदान संस्थान प्रतापगढ़ के अध्यक्ष निर्मल पांडेय के निर्देशन में तीर्थराज टाइम्स के पत्रकार अमित शुक्ला की सूचना पर जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में भर्ती मरीज पारसनाथ शुक्ला उम्र 58 वर्ष निवासी बोध राम का पुरवा, प्रतापगढ़ जो एनीमिया के मरीज हैं उनके उपचार हेतु एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्त जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्त कोष द्वारा नि:शुल्क प्रदान करवाया गया। परिजनों ने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया।

इसी क्रम में संस्थान के प्रमुख सहयोगी कमलेश कुमार प्रजापति के सूचना पर प्रयागराज के बालाजी हॉस्पिटल में भर्ती मरीज राकेश कुमार उम्र 45 वर्ष निवासी मऊआइमा प्रयागराज के उपचार हेतु एक यूनिट ओ पॉजिटिव रक्त संस्थान द्वारा निशुल्क प्रदान करवाया गया। परिजनों ने आभार व्यक्त किया।
इसी क्रम में शांतनु नर्सिंग होम प्रतापगढ़ में भर्ती मरीज गिरिजा देवी उम्र 73 वर्ष जो एनीमिया की मरीज हैं उनके उपचार हेतु एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्त जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्त कोष द्वारा प्रदान करवाया गया। महिला के परिजनों ने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया।

आपके इस मौके पर रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय, जिला उपाध्यक्ष अर्सलान प्रतापगढ़ी, लैब टेक्नीशियन पवन नंदन भट्ट, आर डी पांडेय, कुसुमलता गुप्ता,अजय यादव, रंजीत शर्मा, अरविंद कुमार, शकील अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

8.3K views
Click