तुम्हारा बेटा सऊदी पुलिस के कब्जे में है अगर छुड़ाना चाहती हो तो भेजो एक लाख रूपये और फिर हो गया यह खेल

81529

साइबर ठगों ने सऊदी में बेटे को बंधक बनाने की रची कहानी और पत्नी से ठग लिए 50000 रुपए

रायबरेली के डीह थानाक्षेत्र में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है।यहां साइबर ठगों ने बेटे को बंधक बनाने की झूठी कहानी बताकर डरा धमकाकर ठग लिए मा से 50 हजार रुपये। एसपी से शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
थाना क्षेत्र के टेकारी सहन गांव के पूरे मदेखां निवासी जाहिद खां सऊदी अरब में नौकरी करते हैं।साइबर अपराधियों ने उनका मोबाइल हैक कर बायोडाटा निकाला। फिर उनकी मां को मैसेज भेजकर बताया कि उनके बेटे का पासपोर्ट और वीजा रद्द कर दिया गया है।
ठगों ने कहा कि सऊदी पुलिस ने जाहिद को पकड़ा है। उन्हें छोड़ने के लिए एक लाख रुपए की मांग की। साथ ही कहा कि बेटे से फोन पर बात नहीं हो पाएगी, केवल मैसेज से ही संपर्क हो सकेगा। परेशान होकर मां ग्राम प्रधान के भाई अरुण सिंह से मिलीं।अरुण के कहने पर जब कई बार जाहिद को फोन किया गया तो नहीं लगा। इसी बीच ठगों ने एक नंबर भेजकर पैसे ट्रांसफर करने को कहा। मां ने 50 हजार रुपए भेज दिए। जब बाकी पैसों के लिए लगातार मैसेज आने लगे, तो अरुण को शक हुआ। उन्होंने अपने मोबाइल से जाहिद को फोन किया तो वह काम पर मिले और सकुशल थे।
थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र मोहन सरोज ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। साइबर क्राइम की शिकायत के बाद संबंधित खातों को सीज करवाकर जांच की जा रही है। घटना पर अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बयान जारी करते हुए बताया कि साइबर थाना प्रभारी को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है

अनुज मौर्य रिपोर्ट

81.5K views
Click