तुलसीसदन प्रधानमंत्री कर्मयोगी मिशन/सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

26

सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करते हुये और सुरक्षित यात्रा करें-परिवहन आयुक्त।
प्रतापगढ़ , तुलसीसदन (हादीहाल) सभागार में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2024 के अन्तर्गत प्रधानमंत्री कर्मयोगी मिशन/सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ परिवहन आयुक्त चन्द्र भूषण सिंह ने दीप प्रज्जवलन एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा, भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान के अध्यक्ष राम कृष्ण गोस्वामी, प्रदेश संयोजक अशोक कुमार पाठक, प्रवक्ता गौरव मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता शिव प्रकाश मिश्र ‘सेनानी’, उपजिलाधिकारी सदर उदयभान सिंह, ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन दिलीप कुमार गुप्ता, ए0आर0टी0ओ0 प्रशासन बी0के0 सिंह सहित विक्रान्त सिंह, विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी व स्कूल के छात्र-छात्रायें, अध्यापकगण उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री कर्मयोगी मिशन/सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम 03 फरवरी को वृन्दावन से शुभारम्भ होकर आज जनपद प्रतापगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन तुलसीसदन में किया गया, यह कार्यक्रम विभिन्न जनपदों में आयोजित करते हुये जनपद मुरादाबाद में दिनांक 14 फरवरी को समापन होगा। कार्यक्रम में साकेत गर्ल्स पीजी कालेज की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना एवं स्वागत की प्रस्तुति की। कार्यक्रम में संस्कार ग्लोबल स्कूल, साकेत गर्ल्स डिग्री कालेज, एल0जी एकेडमी चिलबिला, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, एमडीपीजी कालेज के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गायन आदि के माध्यम से सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में आये हुये अतिथियों ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुये स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने परिवहन आयुक्त को अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित कया। इस दौरान अध्यक्ष राम कृष्ण गोस्वामी द्वारा परिवहन आयुक्त, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को भागवत् गीता की पुस्तक भेंट की गयी। इस दौरान अतिथियों द्वारा गुड्स सेमेरिटन (नेक आदमी) क्रमशः श्रवण कुमार, उमेश सिंह, राधेश्याम एवं शारदा प्रसाद बिन्द को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर परिवहन आयुक्त चन्द्र भूषण सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2024 के अन्तर्गत प्रधानमंत्री कर्मयोगी मिशन/सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का जो आयोजन किया गया है इससे ज्यादा से ज्यादा लोग जुडे और अपने दायित्वों का सही तरीके से निर्वहन करें जिससे दुर्घटनायें कम हो। उन्होने कहा कि पूरे प्रदेश में ट्रामा सेन्टर को सक्रिय किये जाने हेतु कार्य किये जा रहे है जिससे आने वाले समय में सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को सही समय पर समुचित ईलाज दिलाया जा सके। उन्होने कहा कि पूरे प्रदेश में ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन करने की कार्यवाही की जा रही है, गाड़ियों के 10 फिटनेस सेन्टर बनाये जायेगें जहां पर गाड़ियों की जांच आसानी से करायी जा सके। उन्होने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता के सम्बन्ध में उच्च, प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय, उच्च शिक्षा के विद्यालय में धनराशि मुहैया करायी गयी है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता मेंं जो रोड सेफ्टी की समिति बनी है उनमें 5-5 लाख रूपये दिये गये है जिससे जो छोटे-मोटे ब्लैक स्पॉट होते है जिनकी वजह से सड़क दुर्घटनायें होती है अगर किसी विभाग के पास धनराशि नही है तो इस धनराशि का उपयोग छोटे-मोटे ब्लैक स्पॉट कार्य के लिये कर सकते है। उन्होने कहा कि शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करें जिससे वे देश और राष्ट्र का विकास कर सके। उन्होने जनसामान्य से कहा है कि यातायात के नियमों का सदैव पालन करें तथा सुरक्षा यात्रा हेतु सदैव दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाये, चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाये, लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करें, तेज रफ्तार से वाहन न चलायें, गलत दिशा में वाहन न चलायें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन न चलायें तथा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहें। इस अवसर पर भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान के अध्यक्ष राम कृष्ण गोस्वामी, प्रदेश संयोजक अशोक कुमार पाठक, प्रवक्ता गौरव मिश्रा ने भागवत् गीता एवं सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान परिवहन आयुक्त ने सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलायी। कार्यक्रम का संचालन डा0 मो0 अनीस ने किया।

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

Click