आशनाई के चलते हुई थी युवक की हत्या

1174

सलोन रायबरेली-सलोन पुलिस ने एक महीने पूर्व धरई कोडरी जंगल मे मिली अज्ञात लाश की घटना का खुलासा किया है। घटना का खुलासा करते हुए सीओ सलोन अमित सिंह ने बताया कि मृतक का नाम अमित यादव निवासी अजहरा बेला भेला थाना भदोखर का रहने वाला था।

उसकी हत्या उसके दुकान मालिक चन्द्रभान पुत्र माता प्रसाद निवासी पूरे पंचम सिंह मजरे बेला खारा थाना भदोखर ने 8 जून 2022 को की थी।सीओ ने बताया कि मृतक ने दिमागी रूप से चन्द्रभान को परेशान कर रखा था।पत्नी अर्चना की मृतक अमित से आसनाई की शंका थी। जिसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया।पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बांका, मोटरसाइकिल, और मोबाइल बरामद कर ली है।

वही घटना का खुलासा करने वाली टीम में कोतवाल सजंय त्यागी,जीशान शाहिद,मृतुन्जय पांडे,चंद्रभूषण तिवारी,अंशुल कौशिक आदि लोग रहे।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

1.2K views
Click