दबंगों ने ई रिक्शा चलाक को मार मार कर किया अधमरा,हालत गंभीर

1832

डीह ,रायबरेली -रायबरेली में दबंगो ने ई रिक्शा लोडर के ड्राइवर को दिन दहाड़े लोहे की रॉड से पीट कर ज़ख़्मी कर दिया है। दबंगों का इतने से ही मन नहीं भरा तो युवक को ई रिक्शा से खींचकर कर सड़क पर किसी वाहन की चपेट में आकर कुचल जाने के लिये फेक दिया। सीओ सलोन मौके पर पहुंच रहे हैं। मामला डीह थाना इलाके के नीनावा गांव के पास का है।यहाँ सलोन का रहने वाला निसार ई रिक्शा लोडर पर माल लादकर उदयपुर पहुंचाने जा रहा था। उसी दौरान निनावा गांव के पास निसार के पड़ोसी गांव निवासी गोविन्द और उसके साथी ने ई रिक्शा रोककर निसार पर लोहे की रॉड जैसी किसी चीज से हमला कर दिया। हमले में घायल निसार को दबंग सड़क पर फेक कर फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस विवाद का कारण जानने के प्रयास में जुट गई है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

1.8K views
Click