दबंग द्वारा रास्ता बंद करने पर ग्राम वासियों ने थाना प्रभारी से रास्ता खुलवाने की लगाई गुहार

2272

पनवाड़ी महोबा पनवाड़ी ब्लाक के ग्राम बैदों के निवासियों नेबतायाकी कबीर पुत्र रमजान रास्ते में मकान बना रहा हैग्रामवासी जिस रास्ते से निकलते हैंउसकी चौड़ाई 10 फिट है उसी रास्ते में कदीर मकान बना रहा है हम सभी मोहल्ले के लोगों का रास्ता बंद कर रहा है जिससे हम लोगों का निकलने का रास्ता बन्द कर रहा है जिस से हम मोहल्ले वालों को परेशानी होगी थाना पनवाड़ी में उपस्थित लोग इमाम खान सलमान खान रामदयाल संतोष गौरी शंकर राम कृपाल लाल दिन बाबूलाल आदि लोग थाने में उपस्थित थे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

2.3K views
Click