दरगाह हजरत शाह इब्राहिम शाह रहमतुल्लाह आलैह का सालाना तीन दिवसीय उर्स की बैठक हुई संपन्न

502

अयोध्या:— गंगा जमुनी तहजीब भाईचारा के प्रतीक अयोध्या धाम अयोध्या की मशहूर दरगाह हजरत शाह इब्राहिम शाह रहमतुल्लाह आलेह के तीन दिवसीय सालाना उर्स 6 ,7 ,8 फरवरी 2024 के संबंध में दरगाह के गद्दी नशीन / प्रबंधक अल्हाज बाबा मोहम्मद जुनैद कादरी की सरपरस्ती में एक बैठक दरगाह शरीफ पर बृहस्पतिवार को हुई जिसमें दरगाह से जुड़े जिम्मेदारान व शहर के अन्य लोग मौजूद थे श्री बाबा कादरी ने लोगों से विचार विमर्श कर उर्स को बेहतर तरीके से किए जाने पर बात की और लोगों के सुझाव भी लिए।

श्री हाजी जुनैद कादरी ने बताया हर साल की तरह इस वर्ष भी दरगाह हजरत शाह इब्राहिम शाह रहमतुल्लाह आलेह का सालाना उर्स दिनांक 6, 7, 8, फरवरी 2024 को बड़ी ही शान शौकत के साथ परंपरागत मनाया जाएगा।

रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी

502 views
Click