दिनदहाड़े हुई लूट से क्षेत्र में दहशत

2180

रिपोर्ट – शम्शी रिजवी

परशदेपुर (रायबरेली)। चौकी क्षेत्र में परशदेपुर-अठेहा मार्ग पर पूरे कृपाल गांव में मेन रोड पर स्थित ठेका देशी शराब की दुकान पर तीन अज्ञात युवकों ने सेल्समैन को धक्का देकर गल्ला लूट लिया। शनिवार को परशदेपुर चौकी क्षेत्र में देशी शराब की दुकान पर दिन दहाड़े लूट हो गई। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी पवन प्रताप सिंह ने अपने उच्च अधिकारियों को लूट की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई,सलोन सीओ राम किशोर सिंह,एसओजी प्रभारी, डीह थानाधयछ जे पी यादव मौके पर पहुंचकर सेल्समैन से पूछताछ की। पूछताछ में सेल्समैन कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि 3 युवक दुकान पर आए और ₹500 देकर शराब की एक बोतल खरीदी। बाकी बचे ₹430 जब वापस करने लगे तो उसी बीच युवको ने लगभग रु 20000 से भरा गल्ला छीन लिया और जब विरोध किया तो मुझे धक्का देकर भाग गए। पुलिस कप्तान स्वप्निल ममगई ने सीओ सलोन को टीम गठित करके घटना का जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया है।उन्होंने कहा घटना में शामिल लोग बचने नही पाएंगे उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करके जेल भेजा जायेगा।

2.2K views
Click