दिल्ली से आए दो दर्जन कामगारों को जांच के लिए महोबा भेजा

1412

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड़ (महोबा)

दिल्ली से ट्रेन से वाया झांसी कुलपहाड पहुंचे 25 श्रमिकों को भोजन कराने व स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें एंबुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय कोरोना वायरस की जांच हेतु भेज दिया गया । इस मौके पर उपजिलाधिकारी मो. अवेश, तहसीलदार सुबोध मणि शर्मा , एलएचबी रमणी के आर , गिरजा देवी गुप्ता व कुसुम देवी अग्रवाल उपस्थित रहे।

1.4K views
Click