दुकानों के विरोध में मुहल्लेवासी उतर आए

8176

महराजगंज रायबरेली , नगर पंचायत में शामिल हुए नए क्षेत्र के बाबा मौनी दास कुटी और मेला ग्राउंड के लिए पड़ी सुरक्षित भूमि पर नगर पंचायत द्वारा निर्माण कराए जा रहे दुकानों के विरोध में मुहल्लेवासी उतर आए हैं। एस डी एम को पत्र देकर वार्ड के लोगों धर्मदास , सुशील कुमार, रामहर्ष, रामप्रसाद आदि ने निर्माण को अवैध बताते हुए निर्माण रोकने की गुहार लगाई है। शिकायतकर्ताओ का कहना है की पूर्व में उपजिलाधिकारी कोर्ट में उनके द्वारा मुकदमे की पैरवी की गई थी कोर्ट ने उक्त भूमि को मेला की सार्वजानिक भूमि घोषित करते हुए उस पर किसी भी प्रकार के निर्माण पर रोक लगा दी थी। नगर में शामिल होने के बाद उक्त भूमि पर नगर पंचायत द्वारा पहले यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण , उसके बाद आधी अधूरी मण्डी स्थल का निर्माण कराया गया। अब नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा उसपर दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है जो की अवैध है। शिकायतकर्ताओं द्वारा मौके पर जाकर कार्य बंद करवा दिया । मामले में सोमवार को सैकड़ो हस्ताक्षरयुक्त शिकायती पत्र जिलाधिकारी को सौंपने की बात कही जा रही है।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

8.2K views
Click