दूसरे को नसीहत, अपने को फजीहत की तर्ज पर बैठक सम्पन्न

493

रिपोर्ट – मोजीम खान

अमेठी -तहसील क्षेत्र के अंतर्गत के कोतवाली थाना शिवरतनगंज की पुलिस चौकी इन्हौना प्रांगण में ईद उल अजहा व रक्षा बंधन के त्यौहारो को लेकर एक पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई।बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी डीके सिंह ने किया।थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सब लोग भाई चारे व आपसी सौहार्द को कायम रखते हुए मिलजुलकर त्यौहार मनाये।पांच से अधिक लोग एकत्रित होकर नमाज अदा न करे।किसी समुदाय को आघात न पहुचे इसके लिए माँस को ढ़ककर ले जाये तथा जानवर के अवशेष को इधर उधर न फेके बल्कि जमीन में दफन कर दे।साथ ही थाना प्रभारी ने लोगो से मुंह को ढ़कने की अपील की।जबकि खुद ही थाना प्रभारी ने बिना मास्क लगाए लोगो को संबोधित कर रहे थे।”दूसरे को नसीहत, अपने को फजीहत”वाली कहावत थाना प्रभारी शिवरतनगंज पर चरितार्थ हो रही है।इस मौके पर प्रभारी चौकी इंचार्ज सत्यप्रकाश, सलमान अंसारी, राहुल यादव, मिस्टर, सिराज अहमद, अग्निवेश मिश्रा, राहुल यादव, सियाराम दत्त मिश्रा, पवन कुमार, मौलाना कमाल अख्तर, सतीस यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

493 views
Click