दूसरे चरण में डा. मनोज कुशवाहा को लगा पहला टीका

560

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

डीएम ने किया वैक्सीनेशन सेंटर का परीक्षण , की तारीफ
————— ————– —————-
बेलाताल ( महोबा )
शुक्रवार को वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में सबसे पहला टीका खमा में तैनात डॉ मनोज कुशवाहा को लगा . तत्पश्चात कुलपहाड सामु. स्वा. केन्द्र में तैनात एएनएम जूली सिंह व बेलाताल में कार्यरत लैब टैक्नीशियन मनोज रावत को लगाया गया . शुक्रवार को सामु. स्वा. केन्द्र कुलपहाड के पूरे स्टाफ को वैक्सीनेट किया गया . वैक्सीनेट करने वाली टीम में एएनएम कस्तूरी अनुरागी , विनीता चंचल , चंद्रमुखी व यामिनी शक्ति ने टीके लगाए .
वैक्सीनेशन का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार पहुंचे . उन्होंने सैनिटाइजेशन काउंटर , रजिस्ट्रेशन काउंटर , टीकाकरण कक्ष व ऑब्जरवेशन कक्ष का निरीक्षण किया . उन्होंने व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ पी के सिंह राजपूत की सराहना की .

560 views
Click