दूसरा बाइक सवार मौके से हुआ फरार
लालगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र एनएच 232 तहसील गेट के निकट दो बाइकों की भिड़ंत हो गई जिसमें एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया बृहस्पतिवार को तहसील गेट के निकट दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
जिसमें पूरे तिवारी मजरे अखऊपुर थाना खीरों निवासी चित्तेलाल पुत्र कल्लू उम्र लगभग 42 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई मृतक पेशे से ट्रैक्टर चालक था जो लालगंज से वापस अपने घर जा रहा था तभी दो बाइकों की भिड़ंत हो गई जिसमें उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी बिटाना देवी गर्भवती है जिसका घटना से रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया।
- संदीप कुमार फिजा