हजारों अकीदत मंदो ने छका लंगर
मौदहा हमीरपुर।कस्बे सहित क्षेत्र के हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक प्रसिद्ध सूफी संत हजरत पठान शाह बाबा के तीन दिवसीय उर्स में बुधवार की शाम तेज बारिश के बीच चादरपोशी की गई जिसमें अकीदतमंदों का जन सैलाब उमड़ पड़ा।जबकि गुरुवार को दोपहर में लंगर का इंतजाम किया गया जिसमें हजारों अकीदत मंदों नें बाबा का लंगर खाया।
कस्बे के इलाही तालाब खिन्नी घाट स्थित हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत पठान शाह बाबा का सालाना उर्स हर साल की तरह इस साल भी निश्चित तिथि 25,26,27 जून को धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसमें बुधवार की शाम धूमधाम से डीजे और घोडों के साथ कव्वालियों की धुन पर चादर निकाली गई जो देररात तक मजार पर पहुंची इस दौरान जगह जगह भारी लंगर और शीतल पेय का इंतजाम किया गया था जबकि गुरुवार की सुबह मजार पर कुरआन ख्वानी और दिन में एक बजे से फातहा और लंगर का कार्यक्रम किया जाना है जिसमें हजारों हिंदू मुस्लिम समुदाय के बाबा पर आस्था रखने वालों ने लंगर खाया।उर्स कमेटी ने अधिक से अधिक लोगों से उर्स के सभी प्रोग्रामों में हिस्सा लेने की अपील की है।इस दौरान मुशीर, लाडले, सलीम बाबा, बाबू, कमरुद्दीन बच्चा जी,मुईनुद्दीन पूर्व सभासद, बिल्ला भाई,अनवर भाई,राजू महतों सहित मोहल्ले और कस्बे के युवाओं ने जमकर सहयोग किया।



