नन्हे हाथों ने पोस्टर पर बनाया रायबरेली पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी का चित्र

534

अपनी फेसबुक वाल पर चित्र साझा करते हुए लिखा कि……

उत्तर प्रदेश में कुछ चुनिंदा पुलिस अफसर है , जिनके नाम से अपराधी कांपते है । उनमें एक नाम अलोक प्रियदर्शी जी का है । ये हम सभी रायबरेली वासियों का सौभाग्य है कि हम सबको इतने योग्य पुलिस अफसर मेरी सुरक्षा के लिए तैनात है ।
मैने अपने हाथों से आदरणीय श्री आलोक प्रियदर्शी सर का रेखाचित्र बनाया है । ये चित्र कप्तान साहब को इस भावना से सेवार्पित करता हूं कि आपको दायित्व निर्वहन में संबल प्रदान करें ।
आपके आशीष और स्नेह की आकांक्षा की अभिलाषा में
आपका पुत्र तुल्य अंबिकेश त्रिपाठी (ऊंचाहारी)

534 views
Click