नल की टोटियो मे मिट्टीयुक्त वाटर सप्लाई आने से कनेक्शनधारकों में पनप रहा आक्रोश

5456

महोबा , पनवाडी कस्बे की जल संस्थान की वाटर सप्लाई में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है। आलम यह है कि विगत दस दिनो से जल संस्थान के कर्मियो द्वारा निरन्तर मिटटी युक्त वाटर सप्लाई की जा रही है। उपभोक्ताओ की शिकायत के बाद भी पानी लाइन को सुधारा नही जा रहा है। जिससे टोटियो मे गन्दा पानी आने के सवव उपभोक्ताओ को पीने योग्य पानी नही मिल रहा। जिससे कनेक्शन धारक आक्रोशित है।

विगत दस दिन पूर्व जल सस्थान की मैन लाइन फटने से उपभोक्ताओ को पाँच दिन वाटर सप्लाई से वंचित रहना पङा था उपभोक्ताओ के शोर शरावा करने के बाद जैसे तैसे लाइन का सुधार किया गया उसी समय से आज तक निरन्तर टोटियो मे मिटटी युक्त पानी आने से कनेक्शनधारक पानी पीने के उपयोग मे नही ला पा रहे है इसी कारण कस्वे मे पीने के पानी को लेकर त्राहिमाम मचा हुआ है। उपभोक्ता कर्मियो से गन्दे पानी आने की शिकायत करने के वावजूद अनसुना कर रहे है। जिससे आक्रोशित उपभोक्ता धरना प्रर्दशन का मन बना रहे है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

5.5K views
Click