निमंत्रण से वापस घर लौट रहे पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर इलाज के दौरान मौत

5085

डलमऊ रायबरेली – वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस घर आते समय एक अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राकेश जयसवाल की इलाज के दौरान मौत हो गई मौत की सूचना परिवरीजनों एवं कस्बे वासियों को लगी तो शोक की लहर दौड़ गई। डलमऊ कस्बे के शंकर नगर मोहल्ला निवासी एवं पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राकेश जयसवाल पुत्र शिव शंकर जायसवाल उम्र लगभग 63 वर्ष बुधवार देर रात लगभग नौ बजे वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायपुर टप्पा हवेली मडगारपुर गए हुए थे वहां से बाइक पर होकर वापस घर जा रहे थे जैसे ही वह रायबरेली रोड स्थित गंग नहर पुल पर पहुंचे तभी एक अज्ञात तेज रफ्तार चार पहिया वाहन इतनी जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह उछलकर नहर के अंदर चले गए जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई उधर से गुजर रहे लोगों ने उन्हें नहर से बाहर निकाला और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ पहुंचाया हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एम्स रायबरेली के लिए रेफर कर दिया जहां पर देर रात इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल राकेश जयसवाल की मौत हो गई मौत की सूचना पारिवारिक जनों एवं घर वालों को मिली तो कोहराम मच गया वहीं कस्बे में शो की लहर दौड़ गई पत्नी अनीता जायसवाल एवं परिजनों का का रो-रो कर बुरा हाल है बताते चले कि मृतक राकेश जयसवाल डलमऊ क्षेत्र के जाने-माने राजनीतिक नेता एवं व्यापारी थे वह सामाजिक सार्वजनिक एवं राजनीतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे लोगों के बीच वह काफी लोकप्रिय थे उनकी मौत ने क्षेत्र वासियों को झकझोर कर रख दिया है क्षेत्र वासियों ने उनकी मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

नगर पंचायत कार्यालय में लोकसभा का हुआ आयोजन।

पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राकेश जायसवाल के आकस्मिक मौत पर नगर पंचायत कार्यालय डलमऊ में नगर पंचायत अध्यक्ष गौड़ की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जहां पर उपस्थित सभी लोगों ने उनके फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित की और 2 मिनट का मन धारण कर आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की नगर पंचायत अध्यक्ष ब्रिजेश दत्त गौड़ ने बताया कि राकेश जयसवाल बहुत नेक दिल हंसमुख इंसान थे उन्होंने सामाजिक एवं सार्वजनिक कार्य से अपनी अलग पहचान बनाई थी उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

5.1K views
Click