नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़

5975

नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर वितरित की गई दवाइयां

रायबरेली। महा शिवरात्रि के पावन अवसर पर शिवगढ़ क्षेत्र के प्रसिद्ध श्री बरखण्डीनाथ शिव मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर एलपी सोनकर के नेतृत्व में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य  शिविर में उपस्थित डॉ.एलपी सोनकर, डॉ. विजय वर्मा, डॉ अनुराग तिवारी द्वारा मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करके दवाइयां वितरित की गई। आयोजित नि:शुल्क  स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की भीड़ लगी रही। इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जयराम यादव, फार्मासिस्ट अनुपम शुक्ला सहित लोग मौजूद रहे।

6K views
Click