निष्ठा प्रशिक्षण गोष्ठी का शुभारम्भ

4653
Raebareli News: निष्ठा प्रशिक्षण गोष्ठी का शुभारम्भ

लालगंज (रायबरेली)। लालगंज ब्लाक संसाधन केन्द्र लालगंज मे सोमवार को पांच दिवसीय निष्ठा प्रषिक्षण के प्रथम बैच के प्रषिक्षण का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राम ललित खण्ड शिक्षा अधिकारी लालगंज थे। प्रषिक्षण के कनवेनर डा0 उमाकान्त वर्मा है। इस पांच दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम के प्रथम बैच में 150 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।प्रषिक्षण को सम्बोधित करते हुए खण्ड षिक्षा अधिकारी ने कहा कि प्रषिक्षण करने के बाद सभी लोग अपनेे विद्यालय के बच्चों को बेहतर ढंग से गुणवत्तापरक षिक्षा देगें।

इस प्रषिक्षण में विभिन्न विषयों को पढाने की नई-नई गतिविधियों से परिचय कराया जायेगा,जो कुछ प्रषिक्षण में सीखेंगे उसका शत-प्रतिषत उपयोग विद्यालयों में करना है।राज्य संन्दर्भदाता डा0 उमाकान्त वर्मा ने सभी प्रषिक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गणित, विज्ञान, सामाजिक विषय, अंग्रेजी व हिन्दी में जो प्रकरण बच्चों को कठिन लगते है उनको इस प्रषिक्षण के माध्यम से सरलीकरण किया गया है। इस प्रषिक्षण के माध्यम से हम ये पता करेंगे कि बच्चा कितना सीख रहा है। प्रषिक्षण में के0आर0पी0 के रुप में अभिषेक द्विवेदी, राजेष मिश्र, अंकिता सिंह व श्यामा देवी तथा प्रतिभागी के रुप आषीष प्रताप सिंह, अजय बाबू पाण्डेय, शैलेन्द्र कुमार, तनवीर अहमद, सुधा, निर्मला कुमारी आदि उपस्थित रहे।

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

4.7K views
Click