पंखा ठीक करते करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

4713

मौदहा (हमीरपुर)
गांव खड़ेही लोधन में
पंखे को ठीक करते समय एक युवक करंट की चपेट में, आया गया।जिससे उसकी मौत हो गयी। इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
मुस्करा थाना क्षेत्र के गांव खड़ेही लोधन निवासी सतेंद्र उर्फ फकीरा राजपूत का 18 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार शाम लगभग 8 बजे घर मे पंखे को ठीक कर रहा था। उसी दौरान करेंट की चपेट में आ गया। जिसे देख उसके स्वजन इलाज के लिए आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्करा ले गये जिसे देख मौजूद चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।मृतक की माँ की भी पहले मौत हो चुकी है। मृतक अपने 3भाइयों एवम 1बहन में था सबसे बड़ा भाई था।इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

 

 

4.7K views
Click