परदेस में अधेड़ की हत्या घर पर कोहराम

1918

शमशेरगंज//जेठवारा थाना अंतर्गत कटवढ़ निवासी कामता प्रजापति (50) पुत्र राम किशन प्रजापति जलालाबाद पंजाब में अपने बीवी बच्चों के साथ रहकर दुर्गा राइस मिल में नौकरी करता था कल शाम को साइकिल पर सब्जी लेने बाजार जा रहा था तो घर से लगभग 500 मीटर दूर मुक्सर इलाके में किसी ने उसकी हत्या कर दी परिजनों ने काफी खोजबीन की पर कुछ पता नहीं चला। पंजाब पुलिस ने वहां पर मौजूद परिजनों को जब इसकी सूचना दी तो कोहराम मच गया दोपहर बाद सूचना गांव कटवढ़ पहुंची मृतक के पिता और माता का हाल बेहाल हो गया। मृतक कामता तीन भाइयों में सबसे बड़ा था दूसरा भाई अंबिका प्रजापति व सुरेश प्रजापति भी उसी राइस मिल में कार्यरत हैं। मृतक के तीन लड़के राका प्रजापति (25), शाका प्रजापति (23), राजकुमार और एक पुत्री सरस्वती प्रजापति (27), सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पंजाब पुलिस ने गांव के ही वहां रहने वाले हरी लाल प्रजापति (42) पुत्र राम लखन प्रजापति निवासी कटवढ़ को हिरासत में लिया है और एक उसका साथी फरार बताया जा रहा है। प्रधान पति अब्दुल रशीद ने पहुंच कर हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

1.9K views
Click