परशदेपुर पुलिस चौकी में नवरात्र और दशहरा के मद्देनज़र हुई पीस कमेटी की बैठक

3481

रायबरेली। परशदेपुर चौकी प्रांगण में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए एसडीएम सलोन आशुतोष राय ने कहा कि सभी को एक दूसरे के साथ प्रेम पूर्वक और सौहार्द के साथ धार्मिक त्यौहार को मनाना चाहिए।

दुर्गा पूजा का पंडाल लगाने वाले सभी आयोजकों को शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन करना आवश्यक है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि डीजे का प्रयोग नही किया जायगा।

सीओ सलोन वंदना सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन की नजर असमाजिक तत्वों की हर एक गतविधियों पर रहेगी, इसलिए अराजकतत्वों को सख्त हिदायत ये है कि ऐसे किसी भी तरह का माहौल न बनाएं जिससे की लोगों के बीच आपसी मेलजोल खराब हो। किसी भी तरह की गड़बड़ी हो तो आप तत्काल पुलिस को सूचित करें। माहौल बिगाड़ने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

बैठक में मौजूद डीह थाना अध्यक्ष जेपी सिंह ने कहा कि नवरात्रि पर्व व दशहरा को में किसी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नही करी जायगी। बैठक में नगर अध्यक्ष विनोद कौशल,ईओ नमिषा भारद्वाज बिजली विभाग के जे ई राजेश कुमार, लेखपाल मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

  • शम्सी रिजवी
3.5K views
Click