परिवार परामर्श केन्द्र कमेटी के सदस्यों ने एक परिवार को बिखरने से बचाया

4190

महोबा , पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन पर पुलिस लाइन अवस्थित सभाकक्ष में परिवार परामर्श केन्द्र कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी महिला थाना सुषमा चौधरी की अध्यक्षता में समस्त सदस्यगणों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जिसमें द्वारा पति-पत्नी के 5 ऐसे जोड़े जिनके बीच पारस्परिक परिवारिक विवाद चल रहा था। उनकी काउंसिलिंग की गयी एवं उनके मध्य संबंधित समस्याओं को एक-एक करके गम्भीरता पूर्वक सुना गया तथा उनकी समस्याओं की काउंसिलिंग एवं परामर्श कर उनकी समस्याओं को सुलझाया गया जिसके परिणामस्वरुप पति-पत्नी आपस में एक साथ रहने के लिए राजी हो गए। पुलिस एवं परिवार परामर्श केन्द्र के सदस्यों के द्वारा किये गये सफल प्रयासों की सभी के परिवारीजनों ने धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है। परिवार परामर्श के दौरान म0कां0 रेखा देवी व काउंसलर अंशु शिवहरे, विभा पुरवार, रामजी गुप्ता, शिवकुमार गोस्वामी, सुरेश चन्द्र जायसवाल आदि सम्मानित सदस्यगणों की मौजूदगी सराहनीय रही।

रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल

4.2K views
Click