पहल: कांग्रेस जिला कमेटी ने जारी किया “हेल्प लाइन नंबर

1425
images (2)
प्रतीकत्मक फोटो
कौशाम्बी| जिला कांग्रेस कमेटी ने बृहस्पतिवार को जरुरतमंदो की मदद के लिए आधा दर्जन “हेल्प लाइन” नंबर जारी किये है | यह जानकारी जिला अध्यक्ष अरुण कुमार विद्यार्थी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिये दी है |  
 
कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरुण कुमार विद्यार्थी ने बताया उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आवाहन किया है कि वह इस संकट की घड़ी जब देश एक बहुत बड़े संकट से गुजर रहा है। उस वक्त हम सब को एकजुट होकर देश के लोगों की मदद करनी है और कानून व्यवस्था को बनाए रखना है। जिससे कोरोनावायरस से निपटा जा सके। इस मौके पर उन्होंने सहायता नंबर 9369990073,9838332380,9389055316,9839489190,9839700354,9919688043  उपलब्ध कराएं। जिस पर लोग फोन करके सामग्री मंगवा सकते हैं। 
 
उन्होंने जनपद के सभी सम्मानित नागरिकों से अपील की है, आप के आस पास अगर किसी को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो खाने पीने की कोई दिक्कत हो दवाई की जरूरत हो या किसी भी प्रकार की कोई समस्या समझ में आए तो आप जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी के द्वारा इन नंबरों पर आप संपर्क कर सकते हैं आपको बिना घर से बाहर निकले वो सुविधा हम जिला प्रशासन के माध्यम से आप तक पहुंचाने का कार्य करेंगे कृपया आप लोग अपने घरों में ही रहे और कोरोना जैसी महामारी पर विजय पाने में आप लोग अपना सहयोग करें। 
1.4K views
Click