पागल कुत्ते का आतंक एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों को काटा ग्रामीणों में दहशत का माहौल

6031

जगतपुर रायबरेली- जहां एक और जनता गर्मी से परेशान है वहीं बात करी जाए जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के भटपुरवा नहर पुल पर सब्जी लेने आए ग्रामीणों को पागल कुत्ते ने काट कर किया लहूलुहान ,घायल विनोद कुमार निवासी पूरे मुराइन उम्र 17 वर्ष राजेंद्र ,पूरे लालू खतीजाञ जगतपुर उम्र 4 वर्ष अंशिका दौलतपुर उम्र 15 वर्ष, अमिताभ इच्छानिया रामराज मनोहरगंज उम्र 70 वर्ष, बृजलाल पुरे दुर्गंन उम्र 63 वर्ष ,सिमरन मनोहरगंज उम्र 9 वर्ष, आशीष डिहवा उम्र 17 वर्ष, आरती भटपुरवा उम्र 23 वर्ष ,कुंवर बहादुर निवासी भटपुरवा उम्र 50 वर्ष, कलश निवासी जगतपुर उम्र 26 वर्ष ,को पागल कुत्ते ने काट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया ,वही घायलों को ग्रामीणों की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया वही पूरे मामले सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर एल पी सोनकर ने बताया कि पागल कुत्ते द्वारा काटा गया था जिनके मरहम पट्टी करके इंजेक्शन लगाया गया घर भेज दिया गया। वही इस घटना के बाद से ग्रामीणों में भय व्याप्त है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

6K views
Click