पारिवारिक विवाद में बेटे ने किया बाप का कत्ल

481

मां प्यारी बाई पर भी हमला बोल किया लहूलुहान

रिपोर्ट – H. K. PODDAR

महोबा- उत्तर प्रदेश में महोबा के सदर कोतवाली क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने अपने पिता की धारदार हथियार से काटकर नृशंस हत्या कर दी।

पुलिस उप अधीक्षक जटाशंकर राव ने बताया कि मामना गांव के प्रकरण में युवक खेमचंद्र अपने 70 वर्षीय पिता गुद्दा से जमीन- जायदाद का बंटवारा करने के लिए कह रहा था। किंतु गुद्दा मामले को लगातार टाल रहा था। सुबह इसी मुद्दे पर दोनों के बीच फिर विवाद हुआ तब गुस्से में आकर खेमचंद्र ने आंगन में रखे फावड़े से पिता पर हमला बोल दिया और ताबड़तोड़ प्रहार कर उसे खून से लथपथ व बेदम कर दिया। इस दौरान प्यारी बाई जब अपने पति को बचाने के लिए आई तो आरोपी ने उस पर भी प्रहार किए।

पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि पुत्र द्वारा किये गए जानलेवा हमले में बुरी तरह घायल बृद्ध गुद्दा की इलाज के लिए झांसी ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी प्यारी बाई का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने मृतक का शव अपने कब्जे में लेकर उसे पोष्ट मार्टम के लिए भेजा है। प्रकरण में पुलिस ने मृतक के दूसरे पुत्र प्रकाशचन्द्र की तहरीर पर खेमचंद्र के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

481 views
Click