पावर स्टेशन की इनकमिंग मशीन खराबी से 120 गांवों में ब्लैक आउट

3255

बेलाताल ( महोबा ) बेलाताल रेलवे स्टेशन के पास बने सब स्टेशन पर स्थापित पुरानी प्रणाली की ऑयल सर्किट ब्रेकर मशीनों की दयनीय स्थिति के कारण आएदिन बिजली व्यवस्था ठप बनी रहती है। ग्रामीण क्षेत्र को बिजली आपूर्ति करने वाले तीन फीडरों की इनकमिंग मशीन बिगड़ जाने से 120 गांव की बिजली आपूर्ति दिन भर ठप रही।

पावर सब स्टेशन से एक दर्जन मुहल्लों व डेढ़ सौ गांवों को बिजली आपूर्ति देकर घरों को रोशन किया जाता है। सब स्टेशन पर स्थापित विभिन्न फीडरों की पुरानी प्रणाली पर आधारित ऑयल सर्किट ब्रेकर मशीनों की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है। इन मशीनों में आए दिन तकनीकी खराबी आने के कारण ग्रामीण क्षेत्र की आपूर्ति घंटों तक बाधित बनी रहती है।

स्टोर में उपलब्ध नहीं विद्युत उपकरण

पुरानी या फिर नई प्रणाली की ओसीबी और वीसीबी मशीनों के जरूरी उपकरण विद्युत स्टोर में उपलब्ध नहीं है, इसके चलते मशीनों के खराब होने पर उनके नए उपकरण या तो अन्य जनपद से मंगाना पड़ते हैं या फिर अन्य सब स्टेशनों पर पुराने उपकरण तलाश कर मशीनों में लगाए जाते हैं . तब कहीं जाकर मशीनों से आपूर्ति सुचारु हो पाती है। उपकरणों की जुगाड़ करने में ही विभागीय अधिकारियों को घंटों या फिर एक से दो दिन तक लग जाते हैं।

कुल मिलाकर जोड जुगाड के भरोसे बिजली सप्लाई हो रही है जो कब आए कब चली जाए कहा नहीं जा सकता।

3.3K views
Click