पीड़ित महिलाओं को हर हाल में दिलाया जाए न्याय : पूनम द्विवेदी

5263

महिला आयोग सदस्य ने महिला उत्पीड़न से संबंधित सुनीं शिकायतें

रायबरेली-उ०प्र० राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में महिला उत्पीड़न व उनकी समस्याओं से जुड़े मुद्दो के बारे में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने जन सुन वाई करते हुए घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, वैवाहिक समस्या, लैंगिक भेदभाव, शिक्षा व रोजगार आदि संबंधी शिकायत सुनीं। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित महिलाओ को हर हाल में न्याय दिलाया जाए। निर्देश दिये कि महिलाओं के उत्पीड़न व महिला से जुड़ी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्ध तरीके से किया जाये तथा महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार ग्राम पंचायत व ग्रामीण स्तर पर कराया जाये। जिन प्रकरणों में अभी कार्यवाही लंबित है उन्हें भी आयोग के संज्ञान में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मा० मुख्यमंत्री जी का निर्देश है कि महिलाओं और बच्चों से संबंधित प्रकरणों में शीघ्र कार्रवाई की जाए। उन्होंने महिला जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों को शीघ्र निस्तारित करने का निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पीड़ित महिलाओं को निःशुल्क विधिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।
इस दौरान महिला उत्पीड़न से संबंधित प्राप्त छ: प्रकरणों में से दो प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया।
इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी व प्रभारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी, प्रभारी दिव्यांग कल्याण अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, महिला थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

5.3K views
Click