पुलवामा हमले की पूर्व संध्या पर शहीद स्मारक सरेनी पर पुष्पांजलि अर्पित किया नायब तहसीलदार शिवदीन गुप्ता

1917

रिपोर्ट- संदीप कुमार

लालगंज (रायबरेली)सरेनी पुलवामा हमले की पूर्व संध्या पर नायाब तहसीलदार शिवदीन गुप्ता की अगुवाई में,कोतवाल अनिल कुमार सिंह व एस एम सिंह सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं ने पुष्पांजलि अर्पित की व मोमबत्ती जलाकर श्रंद्धाजलि दी।पुष्प अर्पित करने के बाद नायाब तहसीलदार गुप्ता ने कहा कि शहीदों की स्मृतियों को संजोकर रखना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।सरेनी का शहीद स्मारक वीरता का प्रतीक है।कोतवाल ने कहा कि देश कि रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले वीर सपूतों को भुलाया नहीं जा सकता ।इस मौके पर उपनिरीक्षक नारायण कुशवाहा,राजमल,ओ पी सिंह, मंजय सिंह,अंजय सिंह, स्वामिदयाल,अमित कुमार,विजयेन्द्र,सचिन,ब्रजेश,
अभिषेक,धर्मेंद्र, प्रभाकर,गायत्री,सविता,सावित्री,
रेखा आदि शिक्षक गण एवम अंशुल,अशोक,अंशू,ओमप्रकाश,अजय,आदि बच्चे मौजूद रहे।

1.9K views
Click