पुलिस कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि जन-मानस की सोच बदलना और विश्वास स्थापित करना भी पुलिस की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है :एसपी डॉ यशवीर सिंह

114018

आज जिले के IPS अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ.यशवीर  से एक अत्यंत सार्थक एवं प्रेरणादायक मुलाकात करी
डॉ रुमा परवीन ने बताया की संवाद का मुख्य विषय मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) रहा, जिसमें बच्चों से लेकर प्रशासनिक स्तर तक मानसिक स्वास्थ्य की आवश्यकता, जागरूकता और उसकी व्यावहारिक भूमिका पर गहन चर्चा की गई। यह बैठक इस बात का सशक्त उदाहरण रही कि यदि प्रशासन संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाए, तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है।
डॉ रुमा परवीन ने बताया की डॉ. यशवीर ने पुलिस विभाग में मानवीय, संवेदनशील और मानसिक स्वास्थ्य-समर्थ दृष्टिकोण को बढ़ावा देने की जो सोच प्रस्तुत की, वह वास्तव में प्रशंसनीय है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि पुलिस केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि जन-मानस की सोच बदलना और विश्वास स्थापित करना भी पुलिस की सबसे बड़ी जिम्मेदारी और गुणवत्ता है।
पुलिस के प्रति आम जनता की सोच में सकारात्मक बदलाव लाना, भय के स्थान पर विश्वास और सहयोग की भावना विकसित करना—यह डॉ. यशवीर के नेतृत्व की सबसे बड़ी विशेषता है। उनका यह दृष्टिकोण न केवल पुलिस विभाग को सशक्त बनाता है, बल्कि समाज को मानसिक रूप से सुरक्षित और सशक्त करने की दिशा में भी एक मजबूत कदम है।आखिरी मे डॉ रुमा परवीन ने कहा की हम सभी उनके इस दूरदर्शी, संवेदनशील और सुधारात्मक विचारों के लिए हृदय से आभार एवं सम्मान प्रकट किया ऐसे अधिकारी वास्तव में समाज में सकारात्मक परिवर्तन के वाहक होते हैं।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

114K views
Click