पुलिस को झूठी सूचना देकर सनसनी फैलाने वाला प्रधानपति गिरफ्तार

1394

अयोध्या। थाना पटरंगा पुलिस द्वारा दीपचंद्र यादव पुत्र रामनरेश यादव नि0 होलूपुर को पुलिस को झूठी सूचना देकर सनसनी फैलाने के आरोप मे ग्राम होलूपुर नटवीर बाबा के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

ग्राम होलुपुर के प्रधान पति दीपचंद्र यादव पुत्र रामनरेश यादव नि0 होलूपुर थाना पटरंगा जनपद अयोध्या ने शुक्रवार शाम करीब 6:45 बजे चौकी प्रभारी हाईवे को सूचना दिया कि विपक्षी नूर आलम ने उसको गोली मार दी है, लेकिन वह किसी तरह बच गया।

उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मवई, चौकी प्रभारी हाईवे, थानाध्यक्ष पटरंगा ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर पूछताछ कर जानकारी की तो पता चला कि नूर आलम निवासी पठान पुरवा थाना मवई जनपद अयोध्या जिसकी मौरंग गिट्टी की दुकान है उसके यहां से प्रधान पति ने ₹43000 का सामान लिया था और उसका पैसा नहीं दे रहा थाष

14 जुलाई को दीपचंद्र ने नटवीर बाबा के पास नूर आलम को बुलाया और उससे वाद विवाद किया
नूर आलम को फंसाने के उद्देश्य से दीपचंद्र ने पुलिस को झूठी सूचना दी।

  • मनोज कुमार तिवारी
1.4K views
Click