पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर किया गया ई चालान

1010

Report – Shamsi Rizvi

परशदेपुर (रायबरेली)। डीह थाना क्षेत्र के परशदेपुर में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आज सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 20 वाहनों के ई चालान काटे गए और वही 2 वाहनों को सीज किया गया।

शुक्रवार को चौकी प्रभारी पंकज राज शरद के नेतृत्व में परशदेपुर के मटरवा चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिससे बिना हेलमेट और बिना कागज़ात के वाहन स्वामी चालान के डर से इधर उधर भागते नज़र आये।चौकी प्रभारी ने बताया कि लॉक डाउन के बाद से क्षेत्रो में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है उसको रोकने के लिए ज़िले के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चेकिंग करी जा रही है।आज लगभग 20 गाड़ियों के ई चालान किया गया है और 2 गाड़ियों के कोई पेपर न दिखा पाने के कारण सीज कर दिया गया है।

1K views
Click