पुलिस ने 13 वर्षीय नाबालिग को अगवा करने के मामले में जबरन लगवाए अंगूठा

6654

कहीं मुंह खोलने पर मुठभेड़ में मार दिए जाने की दी धमकी

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा

रायबरेली । मामला रायबरेली जनपद के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र में 13 साल की नाबालिग लड़की को अगवा किए जाने के बाद मां-बाप ने पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई । पीड़ित परिवार ने जनपद के पुलिस विभाग के मुखिया पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार से न्याय की मांग की है।

पीड़िता के मां-बाप का कहना है कि पुलिस का चार पहिया वाहन वहां भी पहुंच गया और मोटरसाइकिल को ओवरटेक कर पीड़ित की मां को जबरन वाहन में बैठा लिया । और उनके पति को कहा कि तुम भी थाने आओ पति पत्नी ने पत्रकारों को बताया कि कोतवाल ने आगंतुक कक्ष में उन्हें बुलाकर बूट की ठोकरों से बहुत मारा और कई सादे कागजों पर अंगूठा दर्ज करा लिया ।और कहा कि अब इस मामले में कहीं शिकवा शिकायत की तो तुम्हारी वह हालत बनेगी की सात पीढ़ियां याद करेंगी।

6.7K views
Click