पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर की गई शुक्रवार की परेड

2737
  • अयोध्या में रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर की गई शुक्रवार की परेड
  • यूपी 112 के वाहनों, एंटी सेबोटाज टीम व रिज़र्व पुलिस लाइन का निरीक्षण

अयोध्या। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या श्री मुनिराज जी द्वारा शुक्रवार की परेड रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर कराते हुये परेड की सलामी ली गई।

सलामी ग्रहण करने के उपरांत पुलिस बल की दौड़ कराई गई एवं टोली वार परेड ड्रिल का निरीक्षण करते हुए परेड ड्रिल के संबंध में जानकारी दी गई तथा यू0पी0 112 पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर संबंधित को पीआरवी के मानक के अनुसार समस्त आवश्यक उपकरणों को अपने पास रखने व उनके सुव्यवस्थित रखरखाव हेतु निर्देशित किया गया।

महोदय द्वारा एण्टी सेबोटाज पुलिस टीम को उपकरणों का रिहर्सल कराया गया व आवश्यक दिशा.निर्देश दिये गये।

इसके पश्चात क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, जीडी कार्यालय, पुलिस लाइन भवन व लाइन में स्थित मेस में जाकर खाने की गुणवत्ता को परखा व मेस की साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने हेतु मेस प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक व पुलिस लाइन के अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहें।

  • मनोज कुमार तिवारी
2.7K views
Click