पुलिस वाले रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों से दूर रहकर क्षेत्र की करते हैं सुरक्षा

977

पुलिसवालों को भाई मानकर छात्राओं ने निभाया बहन का फर्ज

प्रतापगढ़। कोतवाली मांधाता पुलिस के समस्त भाइयों ने छोटी-छोटी बहनों व छात्राओं बहनों से पवित्र रक्षाबंधन का सूत्र बंधवाया। पुलिस के भाईयों ने अपनी बहनों को दिया तोहफा।

रक्षाबंधन के पावन पवित्र पुनीत अवसर के पूर्व छात्राओं ने कोतवाली मांधाता परिसर में पहुंचकर सभी पुलिस कर्मियों को अपना भाई मानकर पुलिस भाइयों की कलाईयों में बांधी राखी पुलिस ने छात्राओं की सुरक्षा का दिया भरोसा।

इस कार्यक्रम में कोतवाली मांधाता के यस यस आई भृगुनाथ मिश्रा यस आई अनुज यादव यस आई सुधीर पांडे यस आई ब्रह्म देव यस आई यादव राजेश यादव दीवान सत्या कांस्टेबल सत्यम सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी रक्षाबंधन के सूत्र में बहनों ने कलाई में बांधी राखी।

  • अवनीश कुमार मिश्रा
977 views
Click